संवाद।। शोज़ब मुनीर
अलीगढ़ मुस्लिम विवि के अरेबिक विभाग में बड़े ही फर्जीवाड़ा सामने आया है। विभाग में जो शिक्षक तैनात नहीं उन्हें परीक्षा नियंत्रक द्वारा डेप्यूटेशन पर दूसरे विभाग में तैनात किया गया है। मामले का खुलासा विभाग के चेयरमैन ने वीसी, यूजीसी और शिक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर की है। जिसपर इंतजामिया ने जांच बैठा दी है।
इस सम्बन्ध में एएमयू अरेबिक विभाग के चेयरमैन प्रो. मो. सनाउल्लाह ने वीसी पत्र लिखकर शिकायत की कि प्रशाशन द्वारा सेशन 2023-24 औ 2024-25 के लिए डॉ. शब्बीर अहमद और डॉ. अबुजर मतीन को सेंटर ऑफ डिटेंस और डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में अतिरिक्त कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए। इन दोनों ही शिक्षकों को अतिरिक्त वेतनमान और भत्ता दिया जा रहा है। पर दोनों ही शिक्षक अरेबिक विभाग में तैनात नहीं हैं। तो कैसे उन्हें अतिरिक्त कार्यभार दिया जा सकता है। दोनों ज्ञापनों में आधिकारिक तथ्यों को स्पष्ट रूप से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। साथ ही अतिरिक्त भुगतान पर अन्य विभागों में अतिरिक्त शिक्षण के लिए मौजूदा संकाय की नियुक्ति के स्थापित मानदंडों का भी उल्लंघन किया गया है।
एचआरडी मंत्रालय को भी फर्जीवाड़े की शिकायत
एएमयू अरेबिक विभाग के चेयरमैन प्रो. मो. सनाउल्लाह ने बताया प्रशाशन द्वारा ऑफिस मेमो जारी होने के बाद ही उन्होंने परीक्षा नियंत्रक को इस संबंध में पत्र लिखकर शिकायत की गई। पर परीक्षा नियंत्रक से इसे चेयरमैन की मनगढ़ंत सोच करार दे कर पत्र लिखा। मामले में कार्रवाई नहीं होने पर विभाग के चेयरमैन ने वीसी, एचआरडी मंत्रालय और यूजीसी तक को पत्र लिख दिया। संज्ञान में आया है कि प्रशाशन मामले में जांच करा रहा है।
इस सम्बन्ध में एमआईसी पीआरओ,आसिम सिद्दिकी ने कहा है की अरेबिक विभाग के चेयरमैन द्वारा शिकायत की गई है। मामले में प्रशाशन जांच कराएगी। जांच के बाद ही कुछ कहने की स्थिति होगी।