उत्तर प्रदेशजीवन शैली

सीओ बबेरू सौरभ सिंह नें अपराध नियन्त्रण में जड़ा छक्का :वाहन चोर किये गये गिरफ्तार


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। अपराध पर नियंत्रण के लियें चल रहे अभियान में सीओ बबेरू सौरभ सिंह नें गुड वर्क का छक्का लगाया है। नौ चोरी के वाहन सही सलामत बरामद किये।एसपी अंकुर अग्रवाल नें पुलिस टीम को पच्चीस हजार का इनाम दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बबेरु पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया। इसमें 3 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये हैं।


पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रात्रि को गश्त एवं चेकिंग के दौरान औगासी रोड बिसराखेर के पास 2 अभियुक्तों को चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ लिया गया।वह सभी वैध कागजात नहीं दिखा सके। कड़ाई से पूछताछ पर उगला की उक्त मोटरसाइकिलों को कमासिन रोड बस स्टैण्ड तथा नवीन गल्ला मण्डी कस्बा बबेरु से चोरी किया गया था। जिसके संबंध में अभियोग पंजीकृत है।


अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनों कस्बा बबेरु, बिसण्डा सहित आस-पास के भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करते है तथा उन्हे सस्ते दामों पर साहू मोहल्ला कस्बा बबेरु के ही एक कबाड़ी रामकरन साहू के यहां बेच देते है।अभियुक्तों की निशादेही पर पुलिस द्वारा बताये गये पते पर छापेमारी कर तीसरे अभियुक्त को कस्बा बबेरु से कर लिया गया। मौके से 7 अन्य मोटरसाइकिलों सहित 5 कटी मोटरसाइकिलों के चेचिस व भारी मात्रा में उनके कल-पुर्जे बरामद हुऐ। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अभिषेक साहू,ज्ञानेन्द्र साहू कबाड़ी है।