उत्तर प्रदेशजीवन शैली

डॉक्टरों ने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में सेलीब्रेट किया नव वर्ष

सिकन्दरा-बोदला डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित न्यू ईयर सेलीब्रेशन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बिखरे भारतीय संस्कृति रंग, डॉक्टरों ने परिवार सहित लिया भाग .

आगरा। एक ओर जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति के रंग बिखरे थे वहीं देश के विकास में युवाओ को सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा भी थी। मौका था सिकन्दरा बोदला डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित न्यू ईयर सेलीब्रेशन का। इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच, आगरा मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित व पूर्व अध्यक्षों में डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. डीवी शर्मा, डाक्टर j n टण्डन, डॉ. अशोक शिरोमणी, डॉ. अरुण चतुर्वेदी, डॉ. शरद गुप्ता ,सचिव डॉक्टर मुकेश, कोषाध्यक्ष डॉक्टर अमित, ima उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेश सिंघल ,डाक्टर सीमा , डाक्टर संध्या ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


डॉ. पंकज नगायच ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को सशक्तिकरण बहुत आवश्यक है, जो विवेकानन्द के बताए मार्ग पर चलने से ही सम्भव है। उन्होंने कहा ki sbda एक सशक्त regional association है आगरा की जो समय समय पर संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सामाजिक पहलुओं पर कार्य करती रहती है.डॉक्टर मुकेश ने कहा की सब साथ मिल सभी पांवों को मनाते हैं ये खासियत है


आईएमए के पूर्व अध्यक्षों ने नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ युवा चिकित्सकों को संयम और ईमानदारी के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। इस वर्ष शहर ने चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी जिन विभूतियों को खोया, उन्हें एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ. शरद गुप्ता को पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त शुरु हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का धमाल।संस्कृतिक सचिव डॉ. अंजना , डॉ. ज्योति ने संचालन किया, आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में डॉ. अमित, डॉ. ज्योति, डॉ. मुकेश, डॉ. अंजना, डॉ. अरुण जैन, डॉ. संध्या जैन, डॉ. अनूप अम्बेश ने कपल डांस कर खूब तालियां बटोरी।

ग्रुप डांस में डॉ. बीएस बघेल, डॉ. अमित मित्तल, डॉ. मुकेश चौधरी व रैम्प वॉक में चिकित्सकों ने फैशन के खूब जलवे बिखेरे। बच्चों में लवन्या, याश्वी व आदित्य ने मनमोहक प्रस्तुति दी। रश्मी सोलंकी ने मनोरंजक गेम खिलवाए।। धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष डॉ. अमित मित्तल ने दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर संदीप अग्रवाल, डाक्टर नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. दर्षा, डॉ. संगीता चतुर्वेदी, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. विष्णु रावत आदि उपस्थित थे।