संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। प्रयागराज महाकुंभ के दरम्यान सुरक्षा व्यवस्था के लगातार कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर जीआरपी ने झांसी रेल मंडल के आठ स्टेशनों पर अस्थायी पुलिस चौकी बना दी गई है। इसके अलावा महाकुंभ के दौरान चलने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षा दस्ते की ड्यूटियां भी आवंटित कर दीं गईं हैं।
झांसी रेल मंडल के आठ स्टेशन कुलपहाड़, घाटमपुर, राघौर, बरुआ सुमेरपुर, शिवरामपुर, भरतकूप, दहलपुरवा और बबीना में जीआरपी ने अस्थायी पुलिस चौकी शुरू कर दीं हैं। प्रत्येक चौकी में एक दरोगा, चार सिपाही और एक होमगार्ड की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा कुंभ के दौरान रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज के लिए 45 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन सभी ट्रेनों में सुरक्षा दस्ता चलाया जाएगा। महाकुंभ यात्रियों को इससे प्रभावी सुरक्षा यात्रा के दौरान मिलेगी।
झांसी रेल मंडल के जन संपर्क अधिकारी मनोज कुमार नें बताया की महाकुंभ के दरम्यान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्पेशल ट्रेनें सुरक्षा दस्तों के साथ चलेंगी। इसके अलावा छोटे स्टेशनों पर अस्थायी चौकी भी बना दी गईं हैं।