उत्तर प्रदेशराजनीति

विधायक प्रकाश का चमत्कार : महानगर बनाने की दिशा में मिली एक और कामयाबी


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। विधायक प्रकाश द्वारा नगर को महानगर बनाये जाने के प्रयास के क्रम में सफलता की एक और पताका फहराई है।
इसी क्रम में अब डीएम कालोनी रोड भी जल्द चमकेगी। डी0एम0 राज्य सडक निधि के अन्तर्गत इलाहाबाद बैंक तिराहे से रोडवेज तक के मार्ग का होगा चैडीकरण एवं सुदृढीकरण होगा। इस कार्य हेतु शासन ने स्वीकृत की 339.05 लाख की धनराशि स्वीकृति कर दी है।विधायक शप्रकाश द्विवेदी द्वारा मंत्री लोक निर्माण को इस संदर्भ में पिछले साल 24 को पत्र लिखा गया था।


विधायक प्रकाश के प्रयास का यह नतीजा रहा की शासन द्वारा इस सडक की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति 339.05 लाख की स्वीकृत हो गयी।इस स्वीकृत धनराशि के से जिलाधिकारी आवास से होते हुये रोडवेज तक का चैडीकरण के अलावा क्षतिग्रस्त पुलिया एवं नाले का पुनः दोनो ओर निर्माण किया जायेगा। जेएनपीजी कालेज तिराहे का विस्तार एवं सुन्दरीकरण थर्माेप्लास्ट एवं कैट्स आईजी से सुसज्जित होगा विधायक प्रकाश नें बताया की भविष्य में इस मार्ग के दोनो ओर इण्टरलाकिंग लेन बनाकर सुबह टहलने वाले नागरिको के लिये पैदल पथ का भी निर्माण किया जायेगा। विधायक प्रकाश नें परियोजना स्वीकृति के लिये सीएम योगी का आभार जताया है।