आगरा ताजगंज स्थित दरगाह हजरत जलाल बुखारी पर हर साल की तरह इस साल भी आफताब ए दीनो मिल्लत पीर ए तरीक़त हजरत सूफी उमर तैमूरी रहमतुल्लाह अलैहे का एक दिवसीय सालाना उर्स दिनांक 22 जनवरी दिन बुधवार को दरगाह सैयदना सरकार के सज्जादा नशीन हजरत सैय्यद मोहतशिम अली की सरपरस्ती में में पूरी शान ओ शौकत के साथ मनाया जाएगा उर्स की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है
उर्स की जानकारी देते हुए संयोजक आरिफ तैमूरी ने बताया कि उर्स की शुरुआत 22 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे संदल शरीफ के साध होगी 10:30 बजे कुरान ख्वानी होगी 11:00 बजे दुआ का एहतमाम किया गया है इसके बाद महफिल शमा का आयोजन होगा जिसमें मशहूर कव्वाल अपना कलाम पेश करेंगे तत्पश्चात हजरत सूफी उमर तैमूरी रहमतुल्लाह अलैहे का कुल शरीफ होगा और रंगे महफिल के साथ उर्स का समापन होगा और साथ ही लंगर तकसीम किया जाएगा