मनोरंजन

पुष्पा 2 की श्रीवल्ली के पैर में चोट

मुंबई। पुष्पा 2 की श्रीवल्ली के पैर में चोट लगी है. इसकी जानकारी उन्होंने थोड़ी देर पहले ही अपने इंस्टा अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर दी है. रश्मिका मंदाना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें उनके पैर में पट्टी या प्लास्टर जैसा कुछ दिख रहा है. उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, “वेल… वेरी हैप्पी न्यू ईयर टू मी! मैंने अपने जिम में ही खुद को घायल कर लिया. अब मैं अगले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए हॉप मोड में हूं (यानी शायद एक पैर से ही कूद-कूदकर चलना पड़ेगा). शायद ये भगवान ही जानता होगा. ऐसा लगता है कि अब मैं थामा, सिकंदर और कुबेरा की शूटिंग में एक पैर पर ही कूद-कूदकर जाउंगी.”