उत्तर प्रदेश

सर्व सहमति से राकेश अग्रवाल बने अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष

चुनाव प्रक्रिया से पूर्व ही बनी आपसी सहमती, सेवा के पथ पर चलने का लेंगे संकल्प

आगरा। सेवा के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने के लिए संकल्पित अग्रवाल युवा संगठन द्वारा अध्यक्ष पद के लिए राकेश अग्रवाल, महामंत्री अंकित अग्रवाल और कोषाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल का चयन सर्वसम्मति से किया गया।

अग्रसेन भवन, लोहामंडी स्थित पुष्पांजलि सभागार में रविवार को चुनाव प्रक्रिया से पूर्व ही आपसी सहमती से सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा चुनाव अधिकारियों द्वार की गयी। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए गणेश बंसल और संदीप अग्रवाल, महामंत्री प्रियकांत बंसल ने अपने नाम वापस लेकर नयी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नामों के लिए सहमती देकर एकजुटता की मिसाल कायम की। संरक्षक विनोद अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अखिल बंसल, चुनाव समिति के एड. दिनेश अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रीनेश मित्तल ने सभी के फैसले का स्वागत करते हुए अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के पदों पर राकेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल और जितेंद्र अग्रवाल के नामों की घाेषणा की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि समाज ने जो विश्वास दिया है उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा और साथ ही समाज के समुचित विकास और उत्थान के लिए सभी मिलकर प्रयासरत रहेंगे।

इस अवसर पर विभु सिंघल, विकाश मोहन बंसल,अजय अग्रवाल,शैलू अग्रवाल, मनीष गोयल, दीपक अग्रवाल, विवेक गर्ग, मयंक गर्ग ,संजय अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,गणेश बंसल,विशाल बंसल,अंबुज अग्रवाल,संदीप अग्रवाल,प्रिय कांत बांसल,मोहित अग्रवाल, प्रवीण सिंघल, जितेंद्र अग्रवाल,उजल अग्रवाल,आकाश अग्रवाल, निकेत जिंदल,अंकित अग्रवाल, पारस अग्रवाल,चिराग अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,मयंक अग्रवाल,राजू गोयल,राम अग्रवाल,शिवम् गर्ग,गौरव अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,मनीष अग्रसेना,अमित बंसल,प्रथम अग्रवाल,गोपाल गर्ग,नितिन as अग्रवाल,विकाश बांसल लड्डू,संतोष अग्रवाल,कपिल अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,अंशुल अग्रवाल,राहुल गोयल लवी,अमित अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,गगन अग्रवाल,ऋतिक अग्रवाल,सैकड़ों अग्र बंदू आदि उपस्थित रहे।

फोटो, कैप्शन− पुष्पांजलि सभागार, अग्रसेन भवन, लोहामंडी में सर्व सहमति से चुने गए अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, महामंत्री अंकित अग्रवाल और कोषाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल।