उत्तर प्रदेशजीवन शैली

सन्देश जैन स्व कांत मिश्रा मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित

आगरा। आगरा के विख्यात 13 वाॅ लीडर्स आगरा अवार्ड्स समारोह 2025 का एम डी जैन इंटर कालेज हरीपर्वत आगरा पर आयोजित किया गया। जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए समाजसेवी आगरा विकास मंच के मंत्री व प्रवक्ता सन्देश जैन को स्व कांत मिश्रा मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित करते प्रख्यात यूरोलोजिस्ट डा ज्ञान प्रकाश, डॉ जे एन टंडन, डॉ पार्थ सारथी शर्मा, डा बी के अग्रवाल, सुनील जैन,पू पार्षद सुनील जैन साथ में है आगरा विकास मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन, महामंत्री सुशील जैन जयराम दास, अशोक जैन, लोकेश सोनी व अन्य।