अपराधउत्तर प्रदेश

जगदीशपुरा में 9 वर्षीय भतीजे की करंट लगाकर हत्या करने वाली चाची गिरफ़्तार

आगरा। थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत करंट लगाकर अबोध बालक की हत्या करने में संलिप्त महिला अभियुक्ता को थाना जगदीशपुरा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया है मृतक बालक जिसकी उम्र-09 वर्ष है वो अपने घर की छत की (दूसरी मंजिल) पर पतंग उड़ाने गया था। उसके बाद काफी देर तक नीचे नहीं आया उस समय उसकी चाची ने अपने भतीजे से ईर्ष्या रखते हुए बच्चे को अपने कमरे में बुलाकर बिजली के करण्ट से उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को बाथरूम में छिपा दिया।

काफी समय के बाद जब परिजन उसकी तलाश करते हुए छत पर पहुंचे तो बालक का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जिसमें मृतक बालक की चाची को दोषी पाया गया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम का विवरण प्रभारी निरीक्षक आनन्दवीर सिंह थाना जगदीशपुरा, कमिश्नरेट आगरा,म0का0 वंदना थाना जगदीशपुरा, कमिश्नरेट आगरा,का0 प्रमोद कुमार व का० दीप नारायण थाना जगदीशपुरा, कमिश्नरेट आगरा।