संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। हेलमेट पहने बगैर दोपहिया वाहन चालकों को 26 जनवरी से जिले में पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसके अलावा गाड़ी पर पीछे बैठने वाले को भी अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना होगा। इस संबंध में जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
आपको बता दें की प्रदेश के परिवहन आयुक्त की ओर से हेलमेट नहीं तो तेल नहीं अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं,लेकिन यहां जिले में इसका असर नजर नहीं आ रहा है।इस संबंध में जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत 26 जनवरी से हेलमेट न पहनने वाले बाइक चालकों को पंपों पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
इसकी निगरानी भी की जाएगी। इसके लिए डीएम ने पेट्रोल पंप संचालकों को पंपों पर सीसीटीवी कैमरे हर समय सक्रिय रखने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैंं कि वह पंप परिसर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर वाहन चालकों को इस बात की जानकारी दें कि 26 जनवरी से बगैर हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। डीएम ने चौपहिया वाहन सवारों को सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।