उत्तर प्रदेशराजनीति

सांसद राजकुमार चाहर ने शुरू की जन चौपाल 24 घंटे दिन रात चलेगी सुनी जाएगी बिजली की समस्याएं

आगरा। सांसद राजकुमार चाहर ने शुरू की जन चौपाल 24 घंटे दिन रात चलेगी जन चौपाल दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय पर दिन रात सुनी जायेगी विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याएं, होगा निस्तारण पूरे गांव की बिजली काटने वाले, गुंडई करने वाले और F.I.R करा कर दलाली करने वाले अधिकारियों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर की जाएगी कार्यवाही की मांग इनायतपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत पर भी भड़के सांसद राजकुमार चाहर कहां लापरवाह विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराया जाएगा मुकदमा विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई है युवक की दर्दनाक मौत शमशाबाद के लहरा गांव में बिजली काटने वाले अधिकारियों पर भी होगा एक्शन