दिल्लीमनोरंजन

सस्पेंस, थ्रिल और ऐक्शन पैक्ड फिल्म ‘मिशन ग्रे हाउस की स्टारकास्ट’ ने राजधानी दिल्ली में किया फिल्म का प्रमोशन

संवाद – सादिक़ जलाल (8800785167 )

दिल्ली : सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘मिशन ग्रे हाउस’, ट्रेलर और म्यूजिक रिलीज होने के बाद से ही काफी चर्चा में है। फिल्म के ट्रेलर और म्यूजिक को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी पॉपुलरिटी मिल रही है। फिल्म में लीड रोल निभाने वाले ऐक्टर अबीर खान, बॉलीवुड में अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाने वाले राजेश शर्मा और फिल्म के निर्देशक नौशाद सिद्दीकी फिल्म के प्रमोशन के लिए राजधानी दिल्ली पहुंचे और विभिन्न न्यूज चैनल्स पर अपनी फिल्म का प्रमोशन किया और मीडिया से बात की।

फिल्म में एक बड़े पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता राजेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा “अबीर खान की यह डेब्यू फिल्म है लेकिन उन्होंने अपने किरदार को असरदार बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है जो फिल्म देखने पर नजर आएगा। फिल्म में मैं एक आई जी की भूमिका में हूँ जिसका अबीर खान के किरदार के साथ अच्छा बॉन्ड है। यह एक सस्पेंस थ्रिलर है जो रियल लोकैशन पर शूट हुई है और आपको एंटरटेनमेंट के साथ भरपूर दिमागी कसरत कराएगी। पहले भी मैं इस प्रकार की भूमिकाएं निभाता रहा हूँ और मिशन ग्रे हाउस में भी नौशाद सिद्दीकी के निर्देशन में अबीर खान के साथ काम कर के काफी मज़ा आया।”

फिल्म में यंग पुलिस ऑफिसर कबीर राठोर का मुख्य किरदार निभाने वाले ऐक्टर अबीर खान ने कहा “फ़िल्म की कहानी युनीक है, हम दर्शकों के सामने इस फ़िल्म के ज़रिए एक नए तरह का एंटरटेनमेंट कॉन्सेप्ट प्रस्तुत करने जा रहे हैं जो सस्पेन्स सीन्स, जबरदस्त थ्रिल, जोरदार एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। फिल्म में काफी टर्न एण्ड ट्विस्ट हैं जिन्हें देखकर दर्शक चौंक जाएंगे। इस फिल्म में रोमांचक कहानी को पर्दे पर बहुत ही दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करने के लिए हम सभी ने बहुत मेहनत की है और मुझे विश्वास है यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।”

निर्देशक नौशाद सिद्दीकी ने कहा कि “फ़िल्म में एकदम अलग तरह ही स्टोरी दिखाई गई है, हम दर्शकों तक इस फ़िल्म के ज़रिए एक यंग टैलेंट अबीर ख़ान को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं फिल्म में चौंकाने वाले सस्पेन्स सीन्स, जबरदस्त थ्रिल, जोरदार एक्शन और भरपूर ड्रामा है। अबीर के साथ ही हमने राजेश शर्मा जैसे बॉलीवुड के स्थापित कलाकारों को एकसाथ लाने का प्रयास किया है और इस रोमांचक कहानी को पर्दे पर बहुत ही दिलचस्प तरीके से फिल्माया हैं । मैं कह सकता हूँ की बॉलीवुड को अबीर खान के रूप में एक फ्रेश टैलेंट मिलने जा रहा है और एक रोचक कहानी देखने को मिलेगी जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार है।”

रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और रफत फिल्मस एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित फ़िल्म मिशन ग्रे हाउस में अबीर ख़ान के साथ ही ऐक्ट्रेस पूजा शर्मा भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। साथ ही राजेश शर्मा, रजा मुराद, निखत ख़ान(आमिर खान की बहन) और किरण कुमार जैसे फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए और स्थापित कलाकारों से सजी है जिन्होंने अपने अनुभव और अद्भुत अभिनय क्षमता से फिल्म को रोचक बना दिया है। एक्शन व थ्रिलर के साथ ही यह एक म्यूजिकल फ़िल्म हैं जिसमें सुखविंदर और शान जैसे बड़े सिंगर के गाने भी हैं।

फिल्म का पोस्टर, टीज़र और ट्रेलर पहले ही आउट कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म का म्यूजिक पिछले दिनों मशहूर सिंगर शान के द्वारा रिलीज कर दिया गया था। फिल्म की शूटिंग लोनावाला और पुणे के खूबसूरत लोकेशन पर हुई है। यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा इसी महीने 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।