आगरा। पंचवटी परिवार द्वारा मकर संक्रांति का पावन पवित्र त्यौहार हमारे साल का पहला त्यौहार पतंगों के रंग खुशियों का रंग सेवा भाव से उत्सव के साथ मनाया पंचवटी कॉलोनी ताज नगरी 100 फूटा रोड पर हजारों राहगीरों के लिए विशेष भंडारे का आयोजन जिसमें खिचड़ी गुड चाय बिस्किट पूरी सब्जी इत्यादि दान देकर अपना जीवन सफल किया पंचवटी परिवार का सौभाग्य समय-समय पर पंचवटी परिवार नेक बनो एक बानो की मिसाल कायम करते रहते हैं।
सेवा में रहे
सुमन शर्मा, पूजा नीरज जैन,समाज सेवी श्याम भोजवानी,धर्मेंद्र चौहान मुस्कान,देवेंद्र,अमन, संकेत, राजन, देवेंद्र,दीपक,लोकेंद्र , आशीष आदि