अन्य

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल हिंदू मुसलमानों ने मिलकर मनाया बाबा लाल शाह कादरी के साथ जश्ने मौला अली अलैहिस्सलाम

आगरा। खानकाह-ए-शफीक़ी फतेहपुर सीकरी रोड मिढ़ाकुर, आगरा, में सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन की जानिब से हज़रत मौला अली मुश्किल कुशा करम अल्लाह वजहुल करीम की विलादत का जश्न बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसमे आगरा के मशहूर व मारूफ उल्मा इक्क़राम ने सरकार हैदरे क़र्रार की हयात पर रौशनी डाली, प्रोग्राम की निज़ामत मौलाना दिलकश जालौनवी ने की, महमाने खुसूसी के तौर पर शहर मुफ़्ती मौलाना मुदस्सिर क़ादरी ने शिरकत की,

इस मौके पर दरगाह हज़रत बाले शाह पीर रहमतुल्लाह अलैह के सज्जादा नशीन मौलाना मीर शाह, मुफ़्ती कमरुद्दीन सकफ़ी, कारी जहाँगीर आलम अशरफ़ी, कारी तौशिफ रजा शफीक़ी, हाफ़िज़ ओ कारी ज़ीशान रजा, मौलाना शाहनवाज़ आलम, मदरसा बाले पीर एजुकेशन एकेडमी के मुदारिंश मोहम्मद अर्श की मौजूदगी में, प्रोग्राम व मौला के लंगर का एहतमाम पीर जादा शैखख़ मोहम्मद आमिर क़ादरी शफीक़ी न्याजी, पीर जादा शैख मोहम्मद सलमान क़ादरी शफीक़ी, सूफी शाकिर क़ादरी शफीक़ी द्वारा किया गया।

प्रोग्राम की सदारत बानी-ए-खानकाह मदरसा बाले पीर एजुकेशन एकेडमी व गद्दीनशीन दरगाह कदम रसूल बोदला, आगरा राष्ट्रीय सचिव सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन हज़रत शैख मुहम्मद शफ़ीक़ लाल शाह क़ादरी अशरफ़ी साहब ने की, और कहा कि आज मौला अली के पैगाम को जन जन तक पहुंचाने की जरुरत है, जिनके दरबाजे से कोई सवाली खाली नहीं गया, जिन्होंने हमेशा गरीबो यतीमो मजलूमो बेबाओ की मदद की।

अपनी पूरी जिन्दगी अल्लाह की रजा और इंसानियत की भलाई के लिए वक्फ की, इस मौके पर सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय सचिव सदभावना दूत शेख मोहम्मद शफीक बाबा लाल शाह कादरी ने, मौला अली के सदके मे तमाम इंसानियत की भलाई व मुल्क में अमनो अमान के लिए दुआ की,

इस मौके पर सभी धर्मो के लोगों ने भाग लिया, जिनमें अजय गुप्ता, शिवनन्दन दुबे, शकील उद्दीन अशरफ़ी, सरदार रघुविंदर सिंह, ठाकुर उदल सिंह सोलंकी, सूरज भान सोन, सूफी अहमद हसन, सूफ़ी शाहनवाज़ मुबारकी, सूफ़ी नूर मोहम्मद साबरी शफीक़ी, साहिल खान शफीक़ी, एडवोकेट इंद्रपाल सिंह, मजीद क़ादरी शफीक़ी, सोनू मदारी शफीक़ी, यूनुस क़ादरी शफीक़ी हसन खान क़ादरी शफीक़ी, इंजिनियर, सुशील कुमार के अलाबा सैकड़ो स्त्री पुरुष मौजूद रहे।