उत्तर प्रदेशमनोरंजन

जीवन के वास्तविक ख़ज़ाने की कराएगी पहचान “ख़ज़ाना ए मिस्ट्री” वेबसीरीज

दाऊजी फिल्म्स एण्ड एंटरटेनमेंट एवम् ओड इवन फिल्म्स की वेबसीरीज की हुयी लॉन्चिंग एवं स्क्रीनिंग


जिसने देखा वो कह उठा, जीवन संदेश का खजाना छुपा है खजाना ए मिस्ट्री में

आगरा के कलाकारों का दमदार अभिनय, फिल्म के निर्देशक अंकित सारस्वत आगरा के निवासी

आगरा। ख़ज़ाना , नाम सुनते ही मन में उम्मीद जागती है बहुत सारे पैसे की, आभूषणों की। यदि जीवन में एक बार खजाने का नाम भर सुन लें तो जीवन को दांव पर लगाकर भी खजाने की खाेज में जुट जाते हैं लेकिन जीवन का वास्तविक खजाना हमारे कितने निकट है ये जान ही नहीं पाते। जीवन के उसी खजाने को तलाशने की कहानी है ख़ज़ाना ए मिस्ट्री वेबसीरीज।


मंगलवार को संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में दाऊजी फिल्म्स एण्ड एंटरटेनमेंट एवं ओड इवन फिल्म्स की वेबसीरीज की लॉन्चिंग एवं स्क्रीनिंग हुई। मुख्य अतिथि पीएल शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर वेबसीरीज की लॉन्चिंग की।


वेब सीरीज की कहानी रोमांच, रहस्य और एक्शन के साथ ही कॉमेडी का रंग लिये हुए है। साथ ही जीवन के वास्तविक खजाने यानी संस्कार और संस्कृति का संदेश भी फिल्म में बहुत ही रोचकता और गुदगुदाते अंदाज़ में दर्शाया गया है। ख़ज़ाना ए मिस्ट्री को अंकित सारस्वत ने निर्देशित किया है। लेखन हर्ष श्रीवास्तव का है। अंकित और हर्ष दोनों आगरा निवासी हैं और मुंबई एवं दुबई में कार्य करते हैं।


निर्देशक अंकित सारस्वत ने बताया कि वेबसीरीज की कहानी दादा जी के खजाने की खोज से शुरु होती है। जिसे पाने के लिए परिजन जमीन आसमान एक कर देते हैं लेकिन पैसे और आभूषणों के खजाने की खोज एक रोमांचक मोड़ पर आकर समाप्त होती है। जीवन में संस्कारों के मूल्यों की महत्वता को वेबसीरीज में दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि वेबसीरीज की पूरी शूटिंग आगरा में ही हुयी और इसके सभी कलाकार भी आगरा के ही हैं ,वेब सीरीज़ का पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुंबई और (काठमांडू) नेपाल के प्रोफेशनल्स ने किया है। फ़िल्म को अनिल जैन, जीतेश आसीवाल, तन्वी सोलंकी, रंजीत गुप्ता, अंकुर सारस्वत, चंद्र शेखर शर्मा, सुधीर शर्मा, रोहित दंडेातिया, अक्षांश शर्मा ने अभिनय से सजाया है। डीओपी आदित्य पटेल, एडिटर मदन घिमिरे हैं।


लेखक हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि वेबसीरीज यूट्यूब पर उपलब्ध है और अब तक 1 लाख से अधिक व्यूज़ इसके ट्रेलर को मिल चुके हैं। और साथ ही इन्ही की एक और फ़िल्म “498” भी रिलीज़ हुई जिसके डीओपी तुषार खन्ना हैं व डायरेक्टर शिव तिवारी हैं, अभिनय किया है शुभम सिंह, राहुल अचलेश गुप्ता, सोनिया सोलंकी, सोमा जैन, डीएस रघुवंशी, बृजेश यादव ने।


वेबसीरीज की स्क्रीनिंग के अवसर पर
डॉ रुचि चतुर्वेदी, एड कुलदीप शर्मा, इंजी सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, शशांक पालीवाल, ममता शर्मा, अनीता पुजारी, अनिल जैन, सूरज तिवारी, उमाशंकर, स्वाति श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव, राकेश निर्मल आदि उपस्थित रहे।