उत्तर प्रदेश

दिवंगत मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी, राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता सीमा राना अलीगढ़ पहुंची


संवाद।। शोज़ब मुनीर

अलीगढ़। भारत की मशहूर शायर मुनव्वर राना की पहली पुण्यतिथि पर उनकी बेटी और समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राना अलीगढ़ पहुंची । आमिर चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष, ने अपने निवास पर उनकी स्मृति में एक सभा का आयोजन किया और सुमैया राना को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी अज्जू इसहाक़ का सहयोग रहा।

इस मौका पर पूर्व जिला महासचिव मुकेश माहेश्वरी ,महानगर उपाध्यक्ष वसीम राणा ,प्रदेश सचिव इनामुल हक ,फिरोज भाई, शेबी , अली ,पार्षद जावेद,पार्षद तारिक, चौधरी आहिल,चौधरी अलमीर, चौधरी हज़िक, आदि लोग मौजूद रहे।