उत्तर प्रदेश

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बैठक सम्पन्न

नवनिर्वाचित मुशीर अहमद खां सहावर तहसील अध्यक्ष बने

सहावर। तहसील परिसर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष अनूप सिंह चौहान ने किया। मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष राम नरेश सिंह चौहान रहे। मंडल अध्यक्ष राम नरेश सिंह चौहान ने नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष की घोषणा की। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में तहसील अध्यक्ष के चुनाव में सहावर से मुशीर अहमद खां को नवनिर्वाचित चुना गया। पदाधिकारियों और मुख्य अतिथियों द्वारा नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी।और ईमानदारी से अपने काम के प्रति जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें।

नव निर्वाचित मुशीर अहमद खां ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष बनने पर आभार व्यक्त किया।

नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारिता को क्षेत्र में नए आयामों तक ले जाने का प्रयास करूंगा। सम्माननीय पदाधिकारियों ने मुझे इस के लिए चुना, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।

इस मौके पर मुनन अहमद खां, नूरुल इस्लाम, विशाल क्षेत्रीय, रामेश्वर गौतम, उबैद अली, रंजीत राव,अनवर खान, जय सिंह, शिव कुमार रजिया सुल्तान ,अनिल सिंह राठौर, जयप्रकाश,गिरीश चंद्र, केशव उपाध्याय, राजकुमार, अखिलेश कुमार,आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।