दिल्ली – ख्वाजा हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह के 813वें उर्स के अवसर पर दिल्ली सरकार के तत्वावधान में दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी द्वारा बुराड़ी ग्राउंड दिल्ली में आयोजित उर्स ट्रांजिट कैंप 2024-25 आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। समापन समारोह में चेयरमैन एफ.आई. इस्माइली व कमेटी के सदस्यों ने कैंप में सेवा दे रहे सरकारी विभागों व स्वयंसेवकों को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
चेयरमैन इस्माइली ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कैंप में देश के कोने-कोने से हजारों जायरीन आए। इस बार बारिश के कारण कुछ दिक्कतें आईं लेकिन दिल्ली उर्स कमेटी की टीम व सरकारी विभाग के संयुक्त प्रयास से ट्रांजिट कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर उर्स कमेटी के सदस्य परवेज नूर, मोहम्मद मुस्तफा, इस्लामुद्दीन, वकार भोपाली, अनवर मसूद व मोना मौजूद रहे।