–जुलूसे मौला अली का शहर में हुआ जोशीला स्वागत
इटावा। जूलूसे मौला अली कमेटी शहर इटावा के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हज़रत अली के जन्मदिन पर रामगंज इमामबाड़े से जुलूस मौला अली अदबो एहतराम और शानोशौकत के साथ निकला। जुलूसे में शहर के विभिन्न मोहल्लों से अलम, जुल्फिकार, चौकियां, जरी, झंडे व झांकियां और बैंड सम्मिलित हुए।
कमेटी के अध्यक्ष हाजी अजीम वारसी, सेकेटरी नदीम वारसी राजू के नेतृत्व में जुलूस मौला अली रामगंज इमामबाड़े से शुरू हुआ और कबीरगंज, झम्मल लाल करारी, रामगंज चौराहा, नेविल रोड, चिड़ीमार स्कूल, उर्दू मोहल्ला, इस्लामियां कालेज, नोरंगबाद चौराहा, पुल कहारान, तिकोनिया, पक्की सराये, नगर पालिका चौराहा, कोतवाली चौराहा, चौखर कुआं, बलदेव चौराहा, तहसील चौराहा, साबितगंज, नया शहर तिराहा, रामगंज चौराहा होकर अपने मुकाम रामगंज इमामबाड़े पर समाप्त हुआ
। जुलूस मौला अली का तिकोनिया पर फरहान शकील और उनकी टीम, पक्की सराये पर शिया समुदाय के लोगों हाजी अरशद मरगूब, राहत अक़ील, नजमुल हसन, शावेज़ नक़वी, राहत हुसैन रिज़वी, शारिक सगीर शानू, शब्बर अक़ील, शाद हसन, राहिल सगीर, शम्स हसन, हम्माद, रानू, सोनू नक़वी, सैफू, अदनान, नुसरत हुसैन, मेंहदी, अली रज़ा व साजिद अली अशरफी ने तबर्रुक (प्रसाद) वितरित कर और जुलूस कमेटी के लोगों को मालाएं व दुपट्टे पहनाकर जुलूस का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके अलावा शहर में विभिन्न स्थानों पर जुलूस का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा। जुलूस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
जूलूस में अध्यक्ष हाजी अजीम वारसी, सेकेटरी नदीम वारसी राजू, वाई के शफी, आले मुहम्मद (बिट्टू), मुन्ना वास्सी, जीशान वारसी, शमीम खान, जमील वास्सी शकील वास्सी, वसीम वारसी, निजामुददीन वारसी, कलीम वारसी, गुलाम वारिस वारसी, सलमान मेव, अहमद अली वारसी, सुहेल वारसी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।