उत्तर प्रदेशजीवन शैली

अग्रवाल महासभा ने मकर संक्रांति पर किया पांच क्लिंटल खिचड़ी का दान

आगरा। मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में अग्रवाल महासभा द्वारा पांच क्विंटल खिचड़ी व 100 किलो गजक का वितरण किया। कैलाश पुरी रोड स्थित हलवाई की बगीची मां दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित खिचड़ी पर्व पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश चंद गर्ग, महासभा के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद माहेश्वरी, महामंत्री विष्णु बिहारी गोयल, नितेश अग्रवाल ने श्रद्धालुओं को खिचड़ी वितरण कर किया। इससे पूर्व मंदिर में प्रसाद लगाकर विश्व शांति का कामना की गई।


अध्यक्ष कान्ता प्रसाद ने कहा कि आज के दिन दान का बहुत विशेष महत्व है। संक्रांति समाज में सहयोग के लिए प्रेरणा देता है। दान करने से ही धन बढ़ता है। महामंत्री विष्णु बिहारी गोयल ने कहा कि भारत की संस्कृति और सनातन धर्म को महबूत बनाए रखने के लिए अपने पर्वों को उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाना चाहिए। युवाओं को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करें, जिससे आने वाली पीढ़ी भारतीय संस्कृति और धर्म के सच्चे रूप से परिचित हो सके। इस अवसर पर महासभा की बैठक आयोजित कर आगामी क्रिया कलापों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, संयोजक संजीव अग्रवाल, वीरेन्द्र कुमार जैन, डॉ. मंजू बंसल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मुरारीप्रसाद अग्रवाल, कुलवन्त मित्तल, बीएन अग्रवाल, शरद अग्रवाल, सतेन्द्र अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, देवेन्द्र बंसल, सुरेशचंद, सुभाष गर्ग, दिनेश मित्तल, अनिल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, जवाहर लाल सिंघल, शिवराम सिंघल, जीवनलाल मित्तल, अमित गर्ग आदि उपस्थित थे।