उत्तर प्रदेश

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने बांटा कंबल, गर्म कपड़े और खाना

संवाद।। मसूद तैमूरी

गोरखपुर: इस्लाम के चौथे ख़लीफ़ा, अमीरुल मोमिनीन, हज़रत सय्यदुना अ़ली रदियल्लाहु तआला अन्हु की याद में, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन (जीएएफ़) की जानिब से, ग़रीबों, यतीमों, बेवाओं, हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों और राहगीरों को कंपकंपाती ठंड से राहत देने के लिए कंबल व गर्म कपड़े बांटा गया और साथ ही साथ खाना भी बांटा गया।

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष, समीर अली ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन लगातार ठंड में कंबल और गर्म कपड़े बांट रहा है और लोगों की दुआएं हासिल कर रहा है।
समीर अली ने बताया की हज़रत अली, शेरे ख़ुदा की जिंदगी से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि ज़रूरतमंदों की मदद करते रहना चाहिए। समीर अली ने बताया कि जीएएफ़ हर साल, हज़रत सूफ़ी सैफुल्लाह क़ादरी साहब के दिशा निर्देश द्वारा, सर्द मौसम में ग़रीबों, यतीमों, बेवाओं, हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों के बीच जाकर कंबल, कपड़े, खाना बांटता है।

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के रहमतनगर अध्यक्ष, मोहम्मद फ़ैज़, रियाज़ अहमद, मोहम्मद ज़ैद, अमान अहमद, अली गजनफर शाह अज़हरी, मोहम्मद ज़ैद क़ादरी, मोहम्मद आरिफ़, मोहम्मद शारिक आदि ने मिलकर नेकी के इस काम को अंजाम दिया।