उत्तर प्रदेशजीवन शैली

पालिकाध्यक्ष मालती ने न्यूज़ पेपर हाकरों का दिल जीता खुशी से कर दिया बागवां


संवाद/ विनोद मिश्रा


बाँदा।पालिकाध्यक्ष मालती बासू ने “न्यूज़ पेपर हाकरों का दिल खुशी में बागवां” कर दिया। उन्हें ठंड से बचाव के लिये उन्हें “गर्म जैकेट वितरित कर मीडिया क्षेत्र का कर्मयोगी” बताया। साठ वितरकों को जैकेट से लाभान्वित किया गया। पालिकाध्यक्ष मालती बासू ने स्वराज कॉलोनी कैंप कार्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया। ठंड से बचाव हेतु समाचार पत्रों के कर्मयोगी वितरकों को जैकेटों का वितरण किया।


इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मालती बासू ने कहा की समाचार पत्र वितरकों का मीडिया क्षेत्र में महत्वपूर्ण होती हैं। बरसात एवं ठंड में घर -घर समाचार पत्र समय से पहुंचना भी इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण कर्मयोग है। इसके साथ ही माह के अंत में अपने ग्राहकों के घर घर जाकर “बिल वसूलना भी किसी कठोर तपस्या” से कम नहीं है।


इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ जी, चेयरमैन प्रतिनिधि अंकित बासू एवं सभासदगण राकेश गुप्ता दद्दू ,मनीष रैकवार , योगेंद्र कुमार योगी, अंशू वर्मा, राममिलन तिवारी ,विश्वप्रकाश श्रीवास्तव एवं सभासदगण उपस्थित रहे।