संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा । 16 जनवरी से सहालग शुरू हो रहा है। इस साल करीब 69 शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में विवाह घरों में लगभग तीन हजार से ज्यादा शादियां होने का अनुमान हैं। लोगों ने शादियों की तैयारी पहले से ही कर ली थी। जिससे उन्हें एन वक्त पर परेशान न होना पड़े। इसको लेकर सीजन शुरू होने से पहले ही जिले के विवाह घर, बैंक्वेट हॉल, गेस्ट हाउस और होटल आगामी तिथियों के लिए लगभग फुल हो चुके हैं। इनमें जनवरी से अप्रैल तक की बुकिंग की गई हैं। कुछ विशेष तिथियों में तो विवाह घरों में एक दिन में दो-दो शादियां हाेंगी। वहीं, इसके इतर भी सामूहिक विवाह एवं घर के आसपास टेंट लगाकर भी लोग शादी समारोह का आयोजन करेंगे। इनका आंकड़ा भी करीब एक हजार से ज्यादा पहुंचने का अनुमान है।

शादियों के शुभ दिन हैं
जनवरी में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 26 और 28, फरवरी में 2, 3, 4, 7, 8, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 22, 23, 25, 26, मार्च में 1, 2, 3, 6 अप्रैल में 14, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 29, 30 मई में 1, 5, 6, 7, 8, 13, 15, 17, 18, 19, 24, 28 जून में 1, 2, 4, 7, 8, 9 इसके बाद सीधा नवंबर में 18, 22, 23, 24 ,25, 26, 27, 29, 30 दिसंबर में 4, 10, 11 को
शुभ मुहूर्त हैं।
वेलेंटाइन-डे पर सबसे ज्यादा बुकिंगे हैं।18 जनवरी, 14 फरवरी वेलेंटाइन-डे व 16,18 फरवरी एवं 20, 21, 22, 23, 24, 25 मार्च के बीच विवाह घरों में सबसे ज्यादा बुकिंग है। इन तिथियों में शादी के लिए सभी विवाहघर फुल बताए गए हैं। जिस कारण कई लोगों को अपनी शादी की तिथि आगे बढ़ानी पड़ी है।