आगरा। शुक्रवार को साकेत कॉलोनी निवासी विख्यात चिकित्सक नवदीप हॉस्पिटल के संचालक डॉ सुनील शर्मा के ससुर श्री मुकुट बिहारी गौतम निवासी शिमला (हिमाचल) के निधन के पश्चात उनकी पुत्री डॉ अनुपमा शर्मा ने आगरा विकास मंच से संपर्क कर नेत्रदान कराने का आग्रह किया l जिस पर संदेश जैन ने डॉ शेफाली मजुमदार से संपर्क कर एस एन मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग की टीम को श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के सहयोग से भेज कर कॉर्निया दान कराई।
जिसमें ग्रीफ काउंसलर दीपक शर्मा का सहयोग रहा। डॉ शेफाली मजूमदार के अनुसार शीघ्र ही प्राप्त कॉर्निया को दो जरूरतमंद नेत्रहीनों के प्रत्यारोपित कर दिया जाएगा।
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन, संयोजक सुनील कुमार जैन,क्षेत्र बजाजा कमेटी के सुनील विकल, राजीव अग्रवाल, संदेश जैन, सुशील जैन,डा रमेश Dhamija डॉ बी के अग्रवाल, पंकज अग्रवाल आदि ने डॉ सुनील शर्मा व डॉ अनुपमा शर्मा का विषम परिस्थितियों में भी धैर्य रखते हुए नेत्रदान कराने पर आभार जताया व सभी से अभियान से जोड़ने की अपील की है।