पंजाब

इमाम नासिर दरगाह, क्लाक टावर और मीनार की डेवलपमेंट को लेकर सौंपा ज्ञापन

इस साल शेख बाबा फरीद जी का जिला स्तरीय समागम करवाने का प्रयास किया जाएगा : दीपक बाली

दरगाह की डेवलपमेंट और रख-रखाव को लेकर मुख्यमंत्री की अगुआई में टूरिज्म विभाग करेगा काम : बाली

जालंधर (मजहर): पंजाब की सबसे एतिहासिक और पुरानी दरगाह हजरत इमाम नासिर उद्दीन अबू यूसुफ चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के रख रखाव और डेवलपमेंट को लेकर मुस्लिम समुदाय की तरफ से दीपक बाली को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पंजाब वक्फ बोर्ड के एस्टेट अफसर शकील अहमद ने बताया कि रेवेन्यू रिकार्ड और गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक सारा एरिया पंजाब वक्फ बोर्ड के अंडर है। यह दरगाह देश की सबसे पुराना और एतिहासिक दरगाहों में शुमार होता है क्योंकि करीब 1400 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। इस दरगाह के अंदर शेख बाबा फरीद जी 40 दिनों तक खुदा की इबादत कर चुके है, जिनका कमरा भी वहां पर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पंजाब टूरिज्म विभाग और केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से इस दरगाह की तरफ ज्यादा ध्यान ना देने के चलते भी यह दरगाह लगातार अपना अस्तित्व खो रही है। दरगाह का मुख्य गेट सबसे आकर्षण का केंद्र है जिस पर मुगलकालीन समय की नक्काशी खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस दरगाह की डेवलपमेंट को लेकर स्पेशल ग्रांट जारी करे जिससे दरगाह परिसर की डेवलपमेंट की जा सके और क्लाक टावर सहित मीनारों पर दोबारा से नक्काशी करते हुए इनका रख रखाव किया जाए।
उन्होंने कहा की दरगाह के बाहर जो अवैध तरीके से कब्जे हो चुके हैं उन्हें हटाया जाए।
इस अवसर पर सैय्यद नासिरुद्दीन पीरजादा, पंजाब वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य कलीम आजाद, मोहम्मद सलीम, दविंदर सिंह रोनी, पार्षद जतिन गुलाटी, गुरमीत सिंह मौजूद थे।
पंजाब हेरिटेज व टूरिजम विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने कहा कि दरगाह की बेहतरी को लेकर वह लगातार पंजाब सरकार और टूरिज्म विभाग के सेक्रेटरी और डायरेक्टर से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जितना भी फंड सरकार खर्च करेगी उसके लिए पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब ऐसी धरोहर नई नहीं बनाई जा सकती लेकिन जो धरोहर बनी हुई है उन्हें सहेजने के काम पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शेख बाबा फरीद जी के अगामन पर्व को लेकर जो स्टेट स्तरीय कार्यक्रम फरीदकोट जिले में होता है इस बार कोशिश की जाएगी कि जालंधर में जिला स्तरीय कार्यक्रम भी करवाया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।