उत्तर प्रदेश

शाहजहां का 370वां तीन दिवसीय उर्स 26 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी 2025 को समापन होगा

आगरा। एम्परर शाहजहां उर्स सेलीब्रेशन ताजमहल उर्स कमेटी के अध्यक्ष सै० इब्राहीम हुसैन जैदी ने बैठक में कहा कि विश्व प्रसिद्ध सौन्दर्य व प्रेम का प्रतीक ताजमहल के निर्माता शहंशाह शाहजहां का 370वां तीन दिवसीय उर्स 26 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी 2025 को समापन होगा।

26 जनवरी को दोपहर 2 बजे मुख्य मकबरा खोला जाएगा एवं गुस्ल की रस्म के बाद फातिहा, मीलादुन्नबी का आयोजन होगा। मुख्य मकबरा जायरीनों व पर्यटकों के दर्शनार्थ खुला रहेगा, जो कि उर्स के तीनों दिन खुला रहेगा। 27 जनवरी को सन्दल की रस्म, मुशायरा एवं कब्बाली होगी।

28 जनवरी 2025 को सुबह कुरानख्वानी, कुल की रस्म के बाद कब्बाली होगी। उर्स कमेटी के द्वारा चादरपोशी का सिलसिला शुरू होगा जो कि शाम तक चलेगा। फोरकोर्ट में लंगर वितरण किया जायेगा। सूर्य अस्त के बाद मुख्य मकबरे पर फातिहा के बाद उर्स का समापन होगा।

उर्स के पहले दो दिन दोपहर 2 बजे से एवं तीसरे दिन सूर्य उदय से जायरीनों व पर्यटकों के लिए ताजमहल में प्रवेश निःशुल्क रहता है। उर्स कमेटी द्वारा पुरातत्व विभाग से मांग की गई है कि उर्स के अवसर पर तीनों दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक निःशुल्क प्रवेश दिया जाए। इस आशय का एक पत्र अधीक्षण पुरातत्वविद् को दिया गया है। उर्स के अवसर पर तीनों दिन वालिन्टियर व्यवस्था सी.आई.एस.एफ. एवं पुरातत्व विभाग का सहयोग करेंगे।

369वें उर्स के दौरान आई समस्याओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष के समस्याओं के सम्बन्ध में पुरातत्व विभाग, सी.आई.एस.एफ., जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक में अधिकारियों के समक्ष बिन्दुवार समस्याएं रखी जाएंगी।

बैठक कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद इब्राहीम हुसैन जैदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से जाहिद वारिस, एम. इकबाल, इम्तयाज अली माटू भाई, हाफिज नक्श अली, रेहान, तौसिफ, ललिता, शाहरूख, आशीष गुप्ता, नवेद अली, मुन्ना बेग, सै० नाजिम, अर्श जैदी आदि उपस्थित रहे।