आगरा | मस्जिद नहर वाली के ख़तीब मुहम्मद इक़बाल ने आज जुमा के ख़ुत्बा में नमाज़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौत ज़िंदगी का अंत नहीं है। उन्होंने कहा कि असल में ये तो हमेशा रहने वाली ज़िंदगी की शुरुआत है, लेकिन हम अक्सर इसे ही भूल जाते हैं। फिर अचानक किसी का इंतक़ाल होता है, और हमें एक झटका लगता है। कुछ देर के लिए या कुछ दिन के लिए हमें मौत याद आ जाती है, फिर इसी दुनिया में मग्न हो जाते हैं। इस तरह समय-समय पर अल्लाह हमें मौत की याद दिलाता रहता है। लेकिन इससे सिर्फ़ कुछ लोगों पर या एक छोटे से इलाके पर असर होता है। जब अल्लाह महसूस करता है कि ज़्यादातर लोग इस दुनिया की लज़्ज़तों में खो चुके हैं और गुनाहों की तरफ़ बढ़ रहे हैं, तो वो कोई बड़ा हादसा पेश करता है। चाहे वह भूकम्प हो, सुनामी हो, तेज़ बारिश हो, आँधी-तूफ़ान हो, या कोई बड़ी आग की सूरत हो। इसमें एक साथ बहुत सारी मौतें होती हैं, जिससे पूरा इलाक़ा या पूरा मुल्क मुतास्सिर हो जाता है। और एक ग़म की सूरत में लोग मौत को याद करने लगते हैं। इस तरह अल्लाह हमें याद दिलाता है। जो लोग किसी बड़े हादसे को अल्लाह का अज़ाब समझ रहे होते हैं, उनसे अर्ज़ है कि दुनिया में अल्लाह का अज़ाब भेजने का एक उसूल है। अल्लाह पहले किसी पैग़ंबर को भेजता है। वह आकर लोगों की रहनुमाई करता है। जब ज़्यादातर लोग इनकार कर देते हैं, तो फिर अल्लाह दुनिया में अज़ाब का फ़ैसला करता है। लेकिन अब ये मुमकिन नहीं, क्योंकि रसूलल्लाह के बाद अब कोई नबी नहीं आएगा। इसलिए यह अज़ाब नहीं है। यह बड़े हादसे अल्लाह हमें मौत की याद दिलाने के लिए भेजता है, ताकि लोग नसीहत और इबरत हासिल करें और नेक अमल की तरफ़ राग़िब हों। ताकि उन्हें हमेशा रहने वाली ज़िंदगी जन्नतुल फ़िरदौस की सूरत में मिल जाए। अल्लाह हमें ज़्यादा से ज़्यादा नेक अमल की तौफ़ीक़ अता फरमाए। आमीन।
कायनात की एक हक़ीक़त, मौत, हम इससे ही ग़ाफ़िल हैं : मुहम्मद इक़बाल
January 17, 20250

Related Articles
March 17, 20250
आंबेडकर भवन हटाने को लेकर रेलवे के नोटिस से कांग्रेसियों में रोष
आगरा। बारह खम्बा शाहगंज स्थित आंबेडकर भवन को रेलवे द्वारा 15 दिन मे हटाने के नोटिस को लेकर कांग्रेसियों में भारी रोष है सोमवार को कांग्रेसियों ने दलित समुदाय के सैकड़ो लोगों के साथ अंबेडकर भवन से डीआर
Read More
November 1, 20240
दीपों की रोशनी से जगमगाया श्रीवरद वल्लभा महागणपति मंदिर परिसर, भव्य सजावट देख भक्त मंत्रमुग्ध
दीपावली पर महाभिषेक के बाद महागणपति ने दिए स्वर्णिम आभा में दर्शनशनिवार को होगा गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट प्रसादी का भव्य आयोजन
आगरा। दीप मालिकाओं की श्रंखला से आगरा छलेसर रोड स्थित श्रीवरद
Read More
August 25, 20240
उर्से रज़वी में बरेलीवासी आला हज़रत के मेहमानों की खूब खिदमत करें
बरेली।हुज़ूर काईद ए मिल्लत मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती व व सदारत में होने वाले 106 व उर्से रज़वी को लेकर मथुरापुर स्थित उर्स स्थल इस्लामिक स्टडी सेंटर जामियातुर्रजा में तैयारियों का उ
Read More