पंजाब

धार्मिक स्थलों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी; विनीत धीर

आकिब जावेद सलमानी अपने डेलिगेशन के साथ मिले मेयर से

जालंधर, (मजहर): आल इंडिया जमात-ए-सलमानी बिरादरी के राष्ट्रीय महा सचिव आकिब जावेद ने आज जालंधर के नवनिर्वाचित मेयर विनीत धीर से मुलाकात की और उन्हें मुसलमानों की समस्याओं ओर शहर के लोगों को आ रही कठिनाइयों के बारे में जानकारी सांझा की।
आकिब जावेद सलमानी ने बताया कि जालंधर की करीब 6 मस्जिदों तक जाने वाली सड़कों को पक्का करने, स्ट्रीट लाइटें लगाने, स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने के अलावा कई महत्वपूर्ण मुद्दे भी उठाए।
इस अवसर पर मेयर विनीत धीर ने आश्वासन दिया कि जालंधर के प्रत्येक नागरिकों को बराबर का सम्मान दिया जाएगा। किसी के साथ भेद भाव नहीं किया जायेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि धार्मिक स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है, जिसके लिए मैं पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने कहा कि पदभार संभालने के बाद मैंने कई धार्मिक स्थलों का दौरा किया है और उनके बारे में बारीकी से जानकारी हासिल की है। इस अवसर पर मोहम्मद आलम, मसूद अख्तर, मास्टर सुलेमान, सोनू सलमानी ने महापौर को गुलदस्ते भेंट कर बधाई दी।