उत्तर प्रदेश

लगाई गई हज़रत इमाम जाफ़र सादिक़ की नियाज़


संवाद।। मसूद तैमूरी


खरगोन ! इस्लामी मान्यता के अनुसार रजब का महीना बहुत ही बरकत वाला महीना है। इस महीने में बहुत सी अ़ज़ीम हस्तियों का उर्स मनाया जाता है, जिनमें प्रमुखता से हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ और हज़रत इमाम जाफ़र सादिक़ का मनाया जाता है और इनकी नियाज़ दिलाई जाती है।

शेख़ एजाज़ क़ादरी (राजा भाई) ने बताया कि आज हमारे यहां मुल्लानवाड़ी में नमाज़ के बाद, कार्यक्रम के मेहमाने खुसूसी, हमारे पीर व मुर्शीद, मुहाफ़िज़े नामूसे रिसालत, हमदर्दे क़ौम व मिल्लत, पीरे तरीक़त, हुज़ूर सैफ़े मिल्लत, हज़रत सूफ़ी सैफुल्लाह क़ादरी साहब, चेयरमैन: ग़ौसे आज़म फाउंडेशन द्वारा सिलसिला क़ादरिया का शजरा शरीफ़ पढ़ा गया, फिर हज़रत इमाम जाफ़र सादिक़ की नियाज़ लगाई गई‌ और देश दुनिया में अमन-चैन के लिए दुआएं की गई।

कार्यक्रम में हाफ़िज़ सरवर क़ादरी, मौलाना इब्राहीम रज़ा, शेख़ आसिफ़ मिर्ज़ा क़ादरी, शेख़ मतीन क़ादरी, शेख़ अय्यूब क़ादरी, अयान क़ादरी, अली अकबर क़ादरी, मोहम्मद अली क़ादरी, रेहान रज़ा क़ादरी, अमान क़ादरी आदि मौजूद थे।