उत्तर प्रदेशशिक्षा / सरकारी नौकरी

छात्र रहें तनाव मुक्त, यूपी बोर्ड की हेल्पलाइन सेवा शुरू,इंस्टाग्राम पर भी ले सकते मदद


संवाद/ शरद मिश्रा


बांदा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षार्थियों को तनाव मुक्त रखने के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू कर दी गई है। हेल्पलाइन नंबर 18001805310 और 18001805312 पर संपर्क कर छात्र अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।बोर्ड परीक्षा की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आती है, वैसे-वैसे कई विद्यार्थी तनाव में आने लगते हैं। घबराहट में विद्यार्थी पढ़े हुए विषय भी भूल जाते हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों को इस समस्या से उबारने के लिए यूपी बोर्ड ने हेल्पलाइन सेवा शुरू की है।

मंडलीय कंट्रोम रूम प्रभारी नीतू सिंह ने बताया कि विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के हेल्पलाइन नंबर 18001805310 और 18001805312 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को ई-मेल आईडी upmspprayagraj@gmail.com, एक्स हैंडल /upboardpry. यू-ट्यूब चैनल youtube.com/@upboardpryj, इंस्टाग्राम आईडी @upboardpryj पर भी समाधान मिलेगा। साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए टेलीमानस के टोल फ्री नंबर 14416 या 18008914416 से संपर्क कर अपनी समस्या का हल पा सकते हैं। साथ ही बोर्ड परीक्षा के तहत मनोवैज्ञानिक समस्याओं के समाधान के लिए मंडल मुख्यालय पर हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाएगी।