देश विदेश

युवा सप्ताह समारोह संपन्न


भागलपुर: सफाली युवा क्लब परिसर सराय में युवा सप्ताह का समापन समारोह का आगाज स्वागत गान से हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ के सी मिश्रा पूर्व विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान विभाग टी एन बी कॉलेज ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युवा बहुत ज्यादा दिग्भ्रमित हो रहे हैं उन्हें शिक्षा, आदर्श,और दर्शन के समीचीन होना चाहिए। आज के युवा अपना ऊर्जा किसी और दिशा में खर्च कर रहे हैं। देश और दुनिया की तरक्की में युवाओं को ध्यान देना चाहिए।


वही प्रो डॉ फारूक अली ने “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना” बातों को दोहराते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद कालखंड के सभी धर्मों में विश्वास रखते थे और यही वजह है कि पूरे देश में सभी धर्म के लोग युवा सप्ताह को मनाते हैं। डॉ एम एम खान ने अपनी बातें रखते हुए कहा कि युवाओं को सही दिशा में काम करना चाहिए एवं विभिन्न कार्यक्रमों से युवाओं को जोड़ना चाहिए।

मो परवेज ने अपनी बात रखते हुए कहा कि युवा को एकजुट होकर देश की तरक्की के बारे में सोचना चाहिए उन्होंने उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो स्वामी विवेकानंद जी के कथन पर प्रकाश डाला। वहीं विजयलक्ष्मी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि युवाओं को मोबाइल से दूर रहकर किताबों से दोस्ती करनी चाहिए क्योंकि मोबाइल पढ़ाई में ध्यान भटकाने का काम करता है।


युवा सप्ताह पर स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले प्रतिभागी जिसमें काजल कुमारी, रुपा,निधि कुमारी एवं लकी कुमारी, को प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मो फारूक आजम, बदरुद्दीन, मो इस्लाम, कल्पना कुमारी, शिवांगी समेत दर्जनों बच्चे शामिल थे। धन्यवाद ज्ञापन गुलअफशा परवीन ने किया।