आगरा । तिरंगे के सम्मान में भारतीय गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दुबई में आयोजित इंटरनेशनल कवि सम्मेलन मुशायरे में ताजनगरी का परचम लहराने के लिए एक बार फिर से पवन आगरी को आमंत्रण मिला है।
विभिन्न टीवी चैनलों और देश विदेश के कवि सम्मेलनीय मंचों पर पिछले 30 वर्षों में लगभग तीन हजार से ज्यादा स्टेज शो करने वाले हास्य व्यंग्यकार पवन आगरी को अनेक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। मॉरीशस, मलेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर और दुबई जैसे देशों में उनकी हास परिहास से परिपूर्ण चुटीली रचनाओं को काफी पसंद किया जाता रहा है।
विगत दो दशकों से दुबई में सांस्कृतिक राजदूत की भूमिका निभा रहे सैयद सलाउद्दीन को भी अपने इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की वजह से पूरी दुनियां में शोहरत मिली है। इस वर्ष के कार्यक्रम में भी 5 देशों के कवि एवं शायर शिरकत कर रहे हैं, जिनमें पवन आगरी को भी आगरा से शामिल किया गया है।