देश विदेश

सीमा हैदर के पहले पति ने विदेश मंत्री जयशंकर से लगाई गुहार, बच्चों से मिलने की इजाजत मांगी

पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वो अपनी वजह से नहीं, बल्कि अपने पहले पति की वजह से चर्चा में हैं. सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने भारत सरकार से अपील की है कि उन्हें अपने बच्चों से मिलने की इजाजत दी जाए.

गुलाम हैदर ने एक वीडियो संदेश के जरिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर से न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि बच्चों से मिलने की अनुमति दी जाए. दरअसल सीमा 2023 में अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए अवैध रूप से भारत आई थी.