■ अतिथियों ने फीता काट कर किया श्रीगणेश
आगरा। ताजनगरी में शहर की होटलों की श्रृंखला में अत्याधुनिक सुख- सुविधाओं से सुसज्जित 50 डीलस कमरे सुइट्स वाले होटल की सौगात मिल गयी है। ताजनगरी फेस-2 स्थित सेक्टर ई-1 में होटल क्लार्क्स इन सुइट्स मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है। शुभारम्भ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान, एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ और लायंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान ने मुख्य द्वार का फीता काट कर किया।

चेयरमैन प्रदीप कुलश्रेष्ठ ने बताया कि शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए होटल में 50 डीलक्स कमरे का सुइट्स, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल, जिम और पार्टी एरिया है। जिसमे तरह-तरह के खाने परोसने वाला शानदार रेस्तरां और इनडोर, आउटडोर एरिया के साथ भव्य बैंकेट हॉल की सुविधा भी मिलेगी।
महाप्रबंधक मनवीर सिंह चौधरी ने बताया कि उद्घाटन के साथ ही आज से होटल की सभी सुविधाएं प्रारम्भ हो गई। व्यापारिक बैठकों के लिए कॉन्फ्रेंस रूम भी मौजूद है। ताजमहल की पर्यटक दृष्टि से बेहतरीन लोकेशन पर स्थित है।ताजमहल से होटल से चार किलोमीटर दूर है। जो होटल को विभिन्न हिस्सों से सीधे जोड़ती है। इस अवसर पर होटल के सीईओ राहुल देव बेनर्जी, अंशुल कुलश्रेष्ठ, अंकुर कुलश्रेष्ठ,संजीव कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।