संवाद।। मो कामरान अहमद
कासगंज। जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा सहावर रोड स्थित शबीना कॉम्प्लेक्स मे न्यू मेट्रो हॉस्पिटल का उद्धघाटन सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज़ गाँधी ने फीता काटकर किया
गौरतलब हो कि सहावर रोड स्थित शबीना कंपलेक्स में मेट्रो हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खुलने से जिले के लोगों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित चिकित्सा सेवा की सुविधाएं 21 जनवरी 2025 मंगलवार से मिलने शुरू हो गई .
वही डॉ. रोहित यादव ने कहा कि चिकित्सक लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरे इसके लिए हर संभव मरीज के हित में कार्य करेंगे इसी दौरान मिडिया कर्मियों को सम्मानित भी किया गया l
उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे
डायरेक्टर राजपूत, डॉ • अमन सक्सैना फिजिशियन , डॉ • मुबसिर हुसैन अली जनरल फिजिशियन, डॉ• प्रियंका कुमारी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ•आरके यादव, डॉ• अमन अंसारी, संजय सक्सेना , मीडिया उदित विजयवर्गीय ,जुम्मन कुरैशी ,राशिद अब्बासी, गौरव गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता ,मोरध्वज, शकील अंसारी, शशिकांत, इमरान, हर्ष पाठक, अमन सक्सैना उपस्थित है