अपर जिलाधिकारी (ना.आ.) अजय नारायण सिंह की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न
आगरा। अपर जिलाधिकारी श्री अजय नारायण सिंह की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में अवगत कराया गया कि,खेल निदेशालय से 10 खेलों यथा कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, कुश्ती, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल,बॉलीबॉल,हैंडबॉल के आयोजन हेतु रुपया 05 लाख की राशि प्रेषित की गई है।
अपर जिलाधिकारी ने निर्दिष्ट खेलों के आयोजन हेतु समय सारिणी बना कर आयोजन किए जाने को निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि शासन से तहसील स्तर पर तहसील खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति का गठन युवा कल्याण विभाग के माध्यम से किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं पर विचार किया गया तथा सभी तहसीलों में उक्त समिति का गठन कर उक्त समितियों के बैंक खाते सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में एकलव्य स्टेडियम में जिम हॉल में डबल्स सेट, जिम की मशीनों की साफ सफाई हेतु 01 नग वैक्यूम क्लीनर, 04 ट्रेडमिल की मरम्मत, मशीनों के अनुरक्षण हेतु 300 सौ मीटर स्टील तार तथा पेयजल उपलब्धता हेतु खराब पड़ी आरओ मशीन की मरम्मत, स्टेडियम में क्रिकेट एवं लॉन टेनिस खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक की तैनाती के प्रस्ताव रखे गए जिन्हें समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी,क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, संजय शर्मा, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ज्ञानदेवी सहित समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।