विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदेय स्थलों पर बी०एल०ओ० द्वारा मतदाताओं एवं तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर तथा जिला मुख्यालय पर आर०बी०एस० महाविद्यालय में मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, दिलाई जायेगी शपथ।
आगरा। भारत सरकार, राज्य सरकार, अर्द्धसरकारी कार्यालयाध्यक्षों एवं शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यो/ प्रधानाचार्यों तथा कारखानों में कार्यरत् अधिकारियों/कर्मचारियों को ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 25-01-2025 को पूर्वान्हः 11-00 बजे से पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ली जायेगी। ये जानकारी अपर जिलाधिकारी (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार जनपद के समस्त प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदेय स्थलों पर बी०एल०ओ० द्वारा अपने क्षेत्र के मतदाताओं एवं तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर तथा जिला मुख्यालय पर आर०बी०एस० महाविद्यालय, आगरा में मनाया जायेगा
साथ ही उपस्थित सभी प्रतिभागियों को “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निश्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए. निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे“ की शपथ भी दिलायी जायेगी।