उत्तर प्रदेश

पटियाली से अवैध मिट्टी खनन से लदे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पुलिस ने किया सीज

संवाद।। मुहम्मद कामरान

कासगंज।  जनपद की कोतवाली पटियाली पुलिस ने कस्बा पटियाली से अवैध मिट्टी खनन से लदे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर उन्हें सीज किया है।

कोतवाली प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि बिना परमिशन अवैध रूप से मिट्टी को खनन कर सप्लाई किया जा रहा था। कोतवाली पुलिस द्वारा पटियाली कस्बे से मिट्टी से लदे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर उन्हें सीज किया गया है।

पुलिस की गाड़ी देख ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गए हैं। दोनों वाहनों पर अवैध खनन की धारा में कार्रवाई की गई है।