संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। जिले की नगर पालिका बांदा स्वच्छता अभियान में तेजी से आगे बढ़ रही है। यह अभियान अब न केवल साफ-सफाई,बल्कि लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की दिशा में भी काम कर रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता के प्रतिनिधि अंकित बासू ने शुक्रवार की भोर में कड़कती ठंड के बावजूद नगर के सिविल लाइन वार्ड नंबर 8 में सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। सफाई कर्मचारियों को काम में तेज़ी लाने का निर्देश दिये।
अंकित बासू ने निरीक्षण के दौरान पाया कि नालों की सफाई में कुछ कमी है,जिससे शहर की स्वच्छता पर असर पड़ सकता है। उन्होंने तत्काल सफाई कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए और सफाई को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सफाई में कोई भी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। अगर किसी भी कर्मचारी ने इस अभियान में ढिलाई बरती, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

क्योंकि “स्वच्छता के प्रति हमारी जिम्मेदारी बहुत गंभीर है,” अंकित बासू ने कहा की नगर पालिका की ओर से लगातार सफाई अभियान को और तेज किया जाएगा। सर्दी की इस तीव्रता में भी सफाई कर्मी अपने कार्य में जुटे हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सफाई में कोई भी कमी न हो।बताया की इस अभियान में नगर पालिका के सफाई निरीक्षक और अन्य कर्मचारी भी सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।