उत्तर प्रदेशजीवन शैली

पंप संचालक बोले पुलिस सुरक्षा मिलेगी तब बिना हेलमेट नहीं दिया जायेगा पेट्रोल


संवाद/ शरद मिश्रा


बांदा। जिले में नो हेलमेट नो पेट्रोल के निर्देश को 26 जनवरी से लागू किया जा रहा है। इसके लिए पेट्रोल पंप संचालकों की ओर से लोगों को जानकारी दी जा रही है कि 26 जनवरी से बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। वहीं, पंपों पर पेट्रोल न देने से कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसे लेकर संचालकों को डर भी है कि बिना पुलिस सुरक्षा के नियमों का पालन करना संभव नहीं हो सकता।
सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गत दिनों जिला अधिकारी की ओर से पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के किसी को पेट्रोल न देने के निर्देश दिए गए थे। इसे 26 जनवरी से लागू किया जा रहा है।


इस संदर्भ में पंप संचालकों का कहना है कि आदेश का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इसके लिए बैनर के साथ-साथ कर्मचारियों की ओर से लोगों को जानकारी दी जा रही है। वहीं, संचालकों में यह डर भी है कि ऐसा करने से लोग झगड़ा करेंगे और कभी भी अप्रिय स्थिति पैदा हो सकती है।


उनका कहना हैं की पेट्रोल पंप संचालक डीएम के निर्देश का क्रियान्वयन के लिए तैयार हैं। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन की ओर से पंपों पर सुरक्षा मुहैया करवा दी जाए तभी यह संभव हो सकेगा। अगर पुलिस सुरक्षा मिलती है तो नियमों का पालन बेहतर ढंग से हो सकता है। कई लोग बिना हेलमेट पेट्रोल के लिए झगड़ा करेंगे।