उत्तर प्रदेश

कामयाबी के रास्ते की सबसे बड़ी रुकावट कंफर्ट ज़ोन ही है : मुहम्मद इक़बाल

आगरा | मस्जिद नहर वाली के इमाम मुहम्मद इक़बाल ने जुमा के ख़ुत्बे में नमाज़ियों से खुद को कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलने को कहा। उन्होंने कहा, क्या वजह है कि हम एक अरसे से एक कोल्हू के बैल की तरह ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं? अगर हमें आज की तेज़ रफ़्तार ज़िंदगी के साथ जीना है तो इस कंफर्ट ज़ोन से बाहर आना ही होगा। वरना दुनिया हमसे बहुत आगे निकल जाएगी और हम अभी उसी पुरानी ‘डगर’ पर खड़े रहेंगे। इस नई दुनिया का सामना करें। इस डिजिटल दौर के चैलेंज को क़बूल करते हुए उसका मुक़ाबला करें। और ये बात याद रखें कि कामयाबी का पहला क़दम कंफर्ट ज़ोन के गेट के बाहर ही है।
हमें अपने दिमाग में ये बात अच्छी तरह रखनी चाहिए कि हर बड़े काम की शुरुआत एक छोटी सी तब्दीली से होती है। ज़िंदगी के हालात का सामना करने के लिए हमें लचकदार रवैया अपनाना होगा।
किसी भी नाकामी से मायूस न हों, उसे एक सबक़ समझकर उससे कुछ सीखें। इस तरह हम धीरे-धीरे कामयाबी की तरफ़ बढ़ेंगे, इंशाअल्लाह। हमें एकतरफा होकर अपने काम को अंजाम तक पहुँचना है, किसी की भी आलोचना की चिंता किए बिना। और इसके लिए हमारे सामने सबसे बड़ी मिसाल सुलह हुदैबिया की है। और इसका नतीजा भी हमारे सामने है। इस मिसाल को हमेशा याद रखें और खामोशी से दुनिया की इस भीड़ का सामना करते हुए अपने लिए कामयाबी तलाश करें, जो हमारा इन्तिज़ार कर रही है। अल्लाह हमें इसकी तौफ़ीक़ अता फरमाए। आमीन।