उत्तर प्रदेशशिक्षा / सरकारी नौकरी

राजकीय पॉलीटेक्निक दीक्षांत समारोह में इन्हें मिला प्रथम स्थान जानिए उनके नाम करिए ख़बर क्लिक

आगरा।  राजकीय पॉलीटेक्निक मनकेंडा आगरा एवं संस्था राजकीय पॉलीटेक्निक शमसाबाद आगरा का संयुका रूप से दीक्षान्त समारोह का आयोजन पूर्वान्ह 11.00 बजे से इस संस्था में प्रारम्भ किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गिर्राज सिंह धर्मेश विधायक आगरा छावनी विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान मनकेंड़ा राजवीर सिंह चाहर एवं वर्ष 2023-24 के उत्तीर्ण छात्र उपस्थित हुए। दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि का संस्था परिवार द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं संस्था स्मृति चिन्ना भेंट कर स्वागत किया गया।

स्वागतीपान्त समस्त अतिथियों द्वारा भी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। दीक्षान्त समारोह में वर्ष 2023-24 जो अन्तिम वर्ष के उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को मामुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि द्वारा डिप्लोमा/अंकपत्र तथा टैबलेट एवं राफत विद्यार्थियों में उत्तीर्ण ब्रान्यवार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले 03 प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये गये जिनका विवरण निम्नवत है।

  1. शानू उपाध्याय, कैनीकल इंजी, प्रथम स्थान ।
  2. शिवा मिश्रा, मैजेनिकल इंजीन) प्रथम स्थान ।
  3. सौरभ सिंह, सिविल इंजी, प्रथम स्थान ।
  4. ललित शर्मा, मैकेनिकल इंजी० (रा०पा० शमसाबाद आगरा) प्रथम स्थान।

सर्वोच्च स्थान संस्था की तीन ब्रान्य में सर्वोच्य स्थान संस्थान के शानू उपाध्याय, केमीकल इंजी० को मुख्य अतिथि द्वारा शील्स प्रदान की गयी। इसके उपरान्त छात्र/छात्राओं तथा संस्था स्टाफ द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों प्रस्तुत की गयी। जिसमें संस्था के कनिष्ठ सहायक  अरविन्द गुप्ता द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक काव्यपाठ प्रमुख था। दीक्षान्त समारोह समापित उपराना संस्था के प्रधानाचार्य वा०एस०एच०अब्बास द्वारा मुख्य अतिथियों को संस्था स्मृति चिन्ह भेंट करने के उपरान्त कार्यकम समापन की घोषणा की गयी। दीक्षान्त समारोह में संस्था के सभी स्टाफ मौजूद रहे।