आगरा। वादिया द्वारा थाना लोहामंडी पर सूचना दी गयी कि दिनांक 24.01.2025 को वादिया के पति लाल की बाजार में नापाक नाम के व्यक्ति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी, और दिनांक 24.01.2025 की रात में इकरार उर्फ नापाक अपने अन्य एक साथी के साथ वादिया के घर आया और वादिया के पति को जाने से मारने की नियत से गोली चलायी जिसमें वादिया के पति बाल-बाल बच गये और गोली की आवाज सुनकर लोगों के इकड्डा होने पर वह लोग वहां से भाग गए। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 25.01.2025 को थाना लोहामंडी पर मु0अ0सं0 016/2025 धारा 109(1)/111(2) (बी)/352/351(2) बी0एन0एस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
अवैध असलाह से फायर कर व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना लोहामंडी पर पुलिस टीमों का गठन किया गया, दिनांक 25.01.2025 को गठित पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों इकरार उर्फ नापाक और सलमान को आगरा कालेज के थामसन हॉस्टल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध पिस्टल मय 01 जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ।
पूछताछ का विवरणः-
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद अवैध पिस्टल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तो ने बाताय कि बाजार में उन दोनों की लाल के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसमें लाल ने उन्हें मां बहन की गाली दी थी जिसका बदला लेने के लिए दोनो अभियुक्तों ने दिनांक 24/01/25 की रात में लाल को मारने के आशय से उसके घर
गली रंगरेजान में जाकर जान से मारने के आशय से बरामद पिस्टल से लाल के ऊपर फायर किया था परन्तु वह बच गया और खोखा कारतूस वहीं रह गया था गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के कुछ लोग आ गये थे तब वह लोग मौके से फरार हो गये थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01. इकरार उर्फ नापाक पुत्र वजीर निवासी अंगूठी गाँव थाना जगदीशपुरा आगरा।
02. सलमान पुत्र सलीम निवासी तेलीपाडा थाना लोहामण्डी आगरा।
बरामदगी का विवरणः-
01 अवैध पिस्टल मय 01 जिंदा कारतूस 32 बोर
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 16/2025 धारा 109 (1)/111(2) (बी)/352/351(2) बी0एन0एस व 3/25 आर्म्स
एक्ट थाना लोहामंडी कमिश्नरेट आगरा।
पुलिस टीम का विवरण-
01. थानाध्यक्ष रोहित कुमार थाना लोहामंडी कमिश्नरेट आगरा।
02. उ0नि0 अंकुर मलिक प्रभारी सर्वालांस सैल नगर जोन कमिश्नरेट आगरा।
03. 30नि0 सुनीत शर्मा प्रभारी एसओजी टीम नगर जोन कमिश्नरेट आगरा।
04. 30नि0 जयगोविन्द सिंह थाना लोहामंडी कमिश्नरेट आगरा।
05. प्रशिक्षु उ0नि० अनुज कुमार, थाना लोहामंडी कमिश्नरेट आगरा।
06. एसओजी टीम नगर जोनः है०का० तहजीब खाँ, है०का० अरविंद यादव, है०का० महिपाल, हैएका) आशुतोष, का० शरद यादव, कार गौतम, का0 अंकित, का० जॉनी, का0
अरविंद डागर, का0 राहुल डागर।
07. सर्विलांस सेल नगर जोनः है०का० रूस्तम सागर, एएसआई क०ऑ० आशीष शाक्य, का० प्रिंस कौशिक, का० संदीप यादव, का0 मंगल सिंह, का० शुभम चौधरी।
08. का0 भरत शर्मा थाना लोहामंडी कमिश्नरेट आगरा।
09. का० विशाल मलिक थाना लोहामंडी कमिश्ररेट आगरा।