उत्तर प्रदेश

“HIMCS ने AMU में चमक बिखेरी: डॉ. साहू और MBA छात्रों ने लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में हासिल की सफलता”

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), अलीगढ़ में आयोजित “नेतृत्व पुनः विचार” पर राष्ट्रीय सम्मेलन में हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर स्टडीज (HIMCS) के डॉ. शांतनु कुमार साहू ने पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।
डॉ. शांतनु कुमार साहू ने सम्मेलन में डॉ. नवीन गुप्ता (निदेशक-HIMCS) के शोध कार्य “नेतृत्व और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व – प्रोजेक्ट-SOS (सोल्जर्स ऑफ सोसाइटी): ऑटो चालकों के समुदाय के लिए सतत विकास का एक केस स्टडी” को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुति को निर्णायक मंडल के सभी वि‌द्वान सदस्यों द्वारा अत्यंत सराहा गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक- डॉ. नवीन गुप्ता ने संस्थान के प्रोफेसर डॉ. शांतनु कुमार साहू और एमबीए प्रथम वर्ष के सभी छात्र कौशलेन्द्र, इशा, प्रेरणा, और विधि को हार्दिक बधाई दी और कहा की आपकी अद्भुत प्रस्तुति और प्रतिष्ठित मंच पर इस उपलब्धि ने न केवल HIMCS का नाम रोशन किया है, बल्कि नेतृत्व और अनुसंधान के क्षेत्र में आपकी प्रतिबद्धता को भी साबित किया है। यह सफलता आपके कड़े परिश्रम, समर्पण और सहयोगात्मक प्रयासों का परिणाम है। मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि आप इसी प्रकार नई ऊंचाइयों को छूते रहेंगे।
विशेष रूप से, एमबीए प्रथम वर्ष के चार छात्रों ने पहली बार इस प्रतिष्ठित मंच पर डॉ. साहू के साथ शोध कार्य प्रस्तुत किया। यह अनुभव उनके शैक्षणिक जीवन की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।