आगरा। पापा संस्था के संस्थापक दीपक सिंह सरीन पर बे बुनियाद आरोप लगाने वाले दो हजार इक्कीस के दाखिल न्यायिक वाद में मनोज शर्मा और अरुण भाटिया के खिलाफ पिछले डेढ़ साल से तीन बेलेबल वारंट और 6 नॉन बेलेबल वारंट जारी हो चुके थे लेकिन अभी तक पुलिस इन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई थी जबकि यह दोनों शहर में खुलेआम खूम रहे हैं। दोनों में एक वांछित मनोज शर्मा को हींग की मंडी चौकी प्रभारी बिपिन ने तत्परता दिखाते हुए सेठ गली से गिरफ्तार करते हुए कोर्ट भेजा जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
दीपक सिंह सरीन ने बताया कि अभी एक और वांछित अरुण भाटिया जो कि दयालबाग का निवासी है उस की तलाश जारी है उसकी भी गिरफ्तारी हो जाए तो उसके बाद उनके द्वारा दायर मानहानि के न्यायिक वाद में केस आगे बढ़ सकेगा और दोषियों को जल्द सजा मिल सकेगी, कमिश्नर साहब से मिलकर जल्द ही दूसरे वांछित को पकड़ने के लिए भी गुहार लगाएंगे.