संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। नगर पालिका “प्रतिनिधि अंकित बासू के दांव से पीडब्लूडी चित्त” हो गई। उसके विभागाध्यक्ष बैक पुट पर आ गये।
दरअसल पालिका की ओर से महाराणा प्रताप चौक से कचहरी होते हुए मुक्तिधाम तक फुटपाथ पर लगाया गया खड़ंजा पीडब्ल्यूडी ने सड़क के चौड़ीकरण में उखाड़कर फेंक दिया। इससे दोनों महकमों में ठन गई। पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता के प्रतिनिधि “अंकित बासू पीडब्ल्यूडी को 45 लाख रुपये का नोटिस” जारी करवा दिया, पीडब्ल्यूडी ने यह कहकर पैसा देने से मना कर दिया कि सड़क उनकी है। इसमें पालिका को खड़ंजा लगाना ही नहीं चाहिए।

शहर को सुंदर बनाने के लिए महाराणा प्रताप चौक से कचहरी होते हुए मुक्तिधाम गेट तक 42 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। खड़ंजा उखड़े जाने पर
दोनों विभागों के बीच तनातनी काफी बढ़ गई। दोनों विभागों के अधिकारियों ने मामले को सुलझाया। नगर पालिका प्रतिनिधि अंकित बासू नें बताया अब “पीडब्ल्यूडी उखाड़ा गया खडंजा खुद के खर्च पर दूसरी जगह लगवाएगा”। इस वादे पर विवाद शांत हो गया है।