आगरा। बैकुंठीदेवी कन्या महाविद्यालय में 76 वे गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य नमिता राय प्रबंधकारिणी सदस्य जयेश कुमार गुप्ता के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। दिवस परिचय और मुख्य अतिथि का परिचय प्रोफ़ेसर गुंजन ने कराया । शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़ते हुए बताया कि उच्च शिक्षा का विकास करना हमारा उद्देश्य है। 52 राज्य महाविद्यालयों की घोषणा की गई है। समग्र पोर्टस का क्रियान्वयन तेजी से किया जा रहा है। उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए शोध को बढ़ावा देने की तरफ भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि फक्र की बात है कि इस में हम है। आज का दिन हमें स्मरण कराता है कि पूरे देश को संविधान के दायरे में अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिये। जो समझे देश को अपना उसी का देश होता है यह भावना हर छात्रा के अन्दर होना चाहिए है। आज सभी छात्राओं को हमारा संदेश है ।
अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आप सभी देश के लिए अपनी भूमिका निभायें। हमें ऐसे भारत का निर्माण करना है वहीं गरीबी अशिक्षा न हो । हम देश आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोडेंगे।

इसके उपरांत संगीत विभाग द्वारा ‘विश्व में हमारी भारती गीत प्रस्तुत किया।
प्राचार्य प्रोफेसर पूनम सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि बच्चों जब हम स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेंगे तो उस समय का भारत कैसा होगा। क्या हमारे प्रयास कितने सार्थक होगे? जन और गड़ में बढ़ा अन्तर होता है। जन को गण में बदलने वाले बच्चे आप है। । आप गढ़ बनिए आपको अधिकार के साथ कर्तव्य बोध को समझना है।
संचालन और धन्यवाद प्रोफेसर गुंजन ने किया।


कार्यक्रम में अखिलेश चंद्रा,श्रीमती शीला गुप्ता, हरिओम गुप्ता,आर एम गुप्ता,श्रीमती प्रीति गुप्ता, योगेश कुमार गुप्ता,श्रीमती अर्चना गुप्ता, सभी शिक्षिका एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

अंत में अल्लामा इकबाल द्वारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा प्रस्तुत किया।

Ny