आगरा ।शारदा वर्ल्ड स्कूल में गणतंत्र दिवस का समारोह बड़े ही उत्साह और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में मुख्य अतिथि के तौर पर कर्नल डॉ, सी. के. सिंह उपस्थित रहे। साथ ही निदेशक – मानव संसाधन शारदा ग्रुप कर्नल गौरव डिमरी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि को उपहार देकर किया गया। तत्पश्चात देश का तिरंगा झंडा फहराकर ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गाया गया।
विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी। नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा एक देशभक्ति गीत ‘सारे जहां से अच्छा’ का गायन किया गया। कक्षा 8 के छात्र पारस ने ‘भारत की प्रगति और विकास’ विषय पर एक सुंदर विचार प्रस्तुत किए। वरिष्ठ छात्रों के द्वारा प्रस्तुत सुंदर देश भक्ति गीत से संपूर्ण वातावरण देशभक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा पांच की छात्रा नित्या द्वारा लिखी गई पुस्तक के प्रकाशन और विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि कर्नल डॉ. सी. के. सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए देश के प्रति कर्तव्यों पर एक प्रेरणादायक भाषण दिया जिसमें उन्होंने देश के सैनिकों के बलिदान और भारतीय एकता के बारे में बताया, जिससे सभी छात्रों के मन में उत्साह जागृत हुआ। कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिषद प्रमुख छात्र के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीना राठौर के द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह दिया गया। सभी ने जयहिंद के नारे के साथ कार्यक्रम को विराम दिया।