
आगरा। राजकीय चर्म संस्थान आगरा में 76 वे गणतन्त्र दिवस के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष एवं सरदार बल्लबभाई पटेल की 150 बी जयती वर्ष समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में छात्र/छात्राओं द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। उक्त समारोह के अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गयी । उक्त प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र/छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये गये ।

संस्था के प्रधानाचार्य डा०एस०एच०अब्बास प्रधानाचार्य द्वारा अन्य संस्थाओं से पधारे अतिथियों, सस्था स्टाफ एवं छात्र/छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में संस्था का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार द्वारा किया गया
